ट्रंप से झुग्गियां छिपाने के लिए सड़क के सहारे खड़ी की जा रही दीवार
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 और 25 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। अपने दो दिनों के भारत दौरे के दौरान ट्रंप अहमदबाद भी जाएंगे।
अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज को जोड़ने वाली सड़क के सहारे बनी झुग्गियों वाले इलाके में सड़क के सहारे अहमदाबाद नगर निगम तेजी से एक दीवार खड़ी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि सड़क सहारे बनी झुग्गियों को छिपाने के लिए यह दीवार खड़ी की जा रही है। जिससे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद जब अमेरिकी राष्ट्रपति सड़क मार्ग से इंदिरा ब्रिज की तरफ आएं तो उनकी नज़र झुग्गियों पर न पड़ सके।
जब सड़क किनारे खड़ी की जा रही दीवार को लेकर अहमदाबाद की मेयर से मीडिया ने सवाल किये तो मेयर बिजल पटेल का कहना है कि, ‘मैंने नहीं देखा. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।’
हालाँकि देश के बड़े चैनलों और गुजराती समाचार पत्रों में भी झुग्गियों को छिपाने के लिए दीवार खड़े किये जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित हुई है। डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद में एक स्टेडियम में पीएम मोदी के साथ ‘हाऊडी मोदी’ की तर्ज पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
दोनों नेताओं का अहमदाबाद में नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में संयुक्त संबोधन का कार्यक्रम है जिसमें एक लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। यह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है जिसमें केवल 1,00,024 लोगों के बैठने की क्षमता है।
झुग्गियों के आगे दीवार खड़ी करने का काम काफी तेजी से चल रहा है। वहीँ स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी किसी विदेशी नेता के आने पर इस इलाके की झुग्गियों के आगे कपडे के कनात इस तरह लगाए गए थे कि सड़क से झुग्गियां दिखाई न दें।