पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई ट्रेजेडी किंग की अंतिम विदाई

पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुई ट्रेजेडी किंग की अंतिम विदाई

मुंबई। सिनेमा जगत के महानायक दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ सपुर्द ए ख़ाक किया गया। ट्रेजेडी किंग के नाम से विख्यात दिलीप कुमार के पार्थिव शरीर को सुबह करीब साढ़े नौ बजे पाली हिल स्थित उनके आवास पर ले जाया गया, जहां धर्मेंद्र, शबाना आजमी, शाहरुख खान और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित उनके कई मित्रों, राजनेताओं सहकर्मियों और प्रशंसकों ने श्रद्धांजलि दी।

दिलीप कुमार के घर के बाहर बेहद भावुक धर्मेंद्र ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं आज बहुत दुखी हूं, मैं कुछ नहीं कह सकता। मैंने अपने भाई को खो दिया।’’

दिलीप कुमार को उनके परिजनों की मौजूदगी में अपराह्न 4:45 बजे सुपुर्दे खाक किया गया। सांताक्रूज के जुहू कब्रिस्तान में उन्हें अंतिम विदाई दिए जाने के समय सम्मान में पुलिस बैंड बजाया गया।

कब्रिस्तान के अंदर 25-30 से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन बाहर मीडियाकर्मियों और दिलीप कुमार के चाहने वालों का तांता लगा था। पुलिस को करीब 100 लोगों की भीड़ को संभालना पड़ा।

दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार के बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके पुत्र अभिषेक बच्चन ने जुहू कब्रिस्तान जाकर कुमार को श्रद्धांजलि दी। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के प्रोटोकॉल के अनुसार कुमार की पार्थिव देह को उनके पाली हिल स्थित आवास पर तिरंगे में लपेटा गया और फिर उनका जनाजा कब्रिस्तान लाया गया।

दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि देने आ रहे बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उनके आवास पर 60 से अधिक पुलिस वाले तैनात किये गेट थे। दिलीप कुमार के घर जाने वाली सड़क पर लोगों को आने से रोकने के लिए पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गए थे।

बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता राज बब्बर ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मैंने दिलीप साहब के साथ काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत दुख है। फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत बड़ा अदाकार, बहुत बड़ा टीचर, बहुत बड़ा प्रोफेसर खो दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital