वरुण गांधी ने फिर साधा अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। लखीमपुर में किसान के अपने ही धान के ढेर में आग लगाए जाने के मामले में सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया और पूरे मामले का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि कृषि नीति पर पुनर्चिंतन आज सबसे बड़ी जरूरत है।
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में किसान द्वारा मंडी परिसर में धान को पेट्रोल छिड़क कर आग लगाए जाने के मामले का खुलासा हुआ है।
दरअसल, लखीमपुर जिले के मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान समोध सिंह धान लेकर मोहम्मदी की मंडी परिसर में पहुंचे थे। यहां केंद्र प्रभारी ने बारदाना न होने का हवाला देकर उन्हें इंतजार करने को कहा, जिसके बाद किसान समोध सिंह लगातार धान तोल कराने के लिए सेंटरों के चक्कर काटते नजर आए।
तमाम कोशिशों और अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी जब धान की खरीद नहीं हुई तो समोध सिंह ने अपने धान के ढेर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
इस वीडियो को साझा करते हुए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा। वरुण गांधी ने लिखा, ‘समोध सिंह पिछले 15 दिनों से अपने धान की फसल बेचने के लिए मंडियों में चक्कर लगा रहे थे। जब धान नहीं बिका तो निराश होकर किसान ने स्वयं धान में आग लगा दी।
इतना ही नहीं वरुण गांधी ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा, ‘इस व्यवस्था ने किसानों को कहां लाकर खड़ा कर दिया है कृषि नीति पर पुनः चिंतन आज की सबसे बड़ी जरूरत है।’
हालांकि यह पहला अवसर नहीं है। वरुण गांधी पहले भी पार्टी लाइन से अलग हटकर अपनी राय रखते रहे हैं। किसान आंदोलन को लेकर वरुण गांधी ने हाल ही में अटल बिहारी वाजपेई का एक वीडियो साझा किया था। जिसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी किसानों के समर्थन की बात कर रहे थे।