उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा

उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा

देहरादून। उत्तराखंड में अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने शुक्रवार को खटीमा से परिवर्तन यात्रा शुरू कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा, ”ये यात्रा सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं लोगों के जीवन में बुनियादी परिवर्तन के लिए है। ये यात्रा राज्य को भाजपा के शासन से मुक्त कराएगी।”

70 सदस्यों वाली उत्तराखंड विधानसभा में इस समय सत्तारूढ़ बीजेपी के 56 सदस्य हैं, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 10 सदस्य हैं। वहीँ दो सदस्य निर्दलीय हैं तथा दो सीटें रिक्त हैं।

अगले वर्ष होने वाले उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को कई मायनो में अहम माना जा रहा है। राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी अब तक 3 मुख्यमंत्री बदल चुकी है। वहीँ पार्टी के अंदर गुटबंदी भी किसी से छिपी नहीं है। विधानसभा चुनाव में पार्टी को एंटी इनकंबेसी का डर भी सता रहा है।

वहीँ कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट रखने और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भी हैं। इसलिए वे उत्तराखंड की राजनीति में अधिक समय नहीं दे पा रहे हैं।

ख़राब प्रदर्शन करने वाले विधायकों का टिकिट काटेगी बीजेपी:

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड में पार्टी इस बार वर्तमान में मौजूद 30 फीसदी विधायकों का टिकट काटने का मन बना रही है। सूत्रों ने कहा कि जिन विधायकों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है उन विधायकों का टिकट कटना लगभग तय है।

सूत्रों ने कहा कि बीजेपी हाईकमान ने पहले ही विधायकों की रिपोर्ट मंगवा ली है और इस रिपोर्ट पर काम चल रहा है। माना जा रहा है कि पार्टी कम से कम 18 से 20 मौजूदा विधायकों का टिकिट काटने जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital