त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
देहरादून। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज शाम अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंप दिया।
इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी हाईकमान द्वारा तलब किये जाने पर कल दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद आज देहरादून में राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य की जनता को धन्यवाद कहा। हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया। उन्होंने बस इतना कहा कि भाजपा में कोई भी फैसला सामूहिक रूप से लिया जाता है।
उन्होंने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पूछे जाने पर कहा, बुधवार सुबह 10 बजे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जहां नये नेता का चुनाव किया जाएगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड बीजेपी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ बढ़ते असंतोष के बीच कई विधायकों ने पार्टी हाईकमान से उनकी शिकायत की थी। इतना ही नहीं बीजेपी हाईकमान को ऐसी भी जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री के काम करने के तरीके से नाराज़ कई बीजेपी विधायक कांग्रेस में अपना ठिकाना तलाश रहे हैं।
इन तमाम खबरों के बीच पार्टी हाईकमान ने दो पर्यवेक्षक को उत्तराखंड भेजकर रिपोर्ट मंगवाई थी। इन पयवेक्षको की रिपोर्ट के बाद पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली तलब किया था।