उत्तराखंड के सीएम दिल्ली तलब, कल होगी विधायक दल की बैठक
नई दिल्ली। पिछले एक महीने से आ रही खबरों के मुताबिक उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आज दिल्ली तलंब किया गया। वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इतना ही नहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं।
वहीँ दूसरी तरह कल देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आयोजित की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी हाईकमान की तरफ से दो पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि राज्य भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ पैदा हुए असंतोष को समाप्त कराने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पिछले दिनों बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शिकायत पार्टी हाईकमान को की थी।
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक मुख्यमंत्री के काम काज करने के तरीके से संतुष्ट नहीं हैं। इतना ही नहीं कई विधायकों को लेकर कहा जा रहा है कि वे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के संपर्क में हैं।
सूत्रों की माने तो कुछ बीजेपी विधायकों द्वारा कांग्रेस नेता हरीश रावत से की गई गुपचुप मुलाक़ात की बात पार्टी हाईकमान तक पहुँचने के बाद पार्टी हाईकमान ने दो पर्यवेक्षकों को उत्तराखंड भेजा था। इन पर्यवेक्षको की रिपोर्ट के बाद ही पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह को दिल्ली तलब किया है।
इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को देहरादून विधानसभा सत्र की चर्चा करने के बाद पहले से बिना किसी निर्धारित तारीख से इतर कोर कमेटी की बैठक आयोजित करने के लिए भेजा गया।
इससे मुख्यमंत्री खेमे के साथ-साथ उनके विरोधियों में भी कई लोगों के भीतर असंतोष देखा गया। रमन सिंह के दौरे के बाद पार्टी के शीर्ष आलाकमानों ने रावत को दिल्ली बुलाया है। जिसको लेकर अब ये अटकलें लगाई जा रही है।