टिकिट काटे जाने से नाराज़ ममता के 5 विधायक बीजेपी में शामिल

टिकिट काटे जाने से नाराज़ ममता के 5 विधायक बीजेपी में शामिल

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस के 5 और विधायकों ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। तृणमूल कांग्रेस ने इन 5 विधायकों के टिकिट काट दिए थे। इसी से नाराज़ होकर इन विधायकों ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने का एलान करते हुए बीजेपी में शामिल होने की घोषणा की है।

जिन पांच टीएमसी नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थामा उनमे हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी की उम्मीदवार सरला मूर्मू समेत पांच विधायक सोनाली गुहा, दीपेंदु बिश्वास, रवींद्रनाथ भट्टाचार्य और जाटू लाहिड़ी शामिल हैं। इसके अलावा टॉलीवुड की एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती ने भी भाजपा में शामिल होने का एलान किया है।

वहीँ इससे पहले टीएमसी ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बदला है। टीएमसी ने इसके पीछे कारण दिया कि सरला मूर्मू का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। प्रदीप बास्के इस निर्वाचन क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

वहीँ तृणमूल कांग्रेस द्वारा दीपेंदु विश्वास, सोनाली गुहा, जटु लाहिरी और मास्टर मोसाई के टिकट काटे जाने के बाद इन्होने पाला बदलते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है।

तृणमूल कांग्रेस विधायकों द्वारा पार्टी छोड़े जाने और बीजेपी में शामिल होने से बेपरवाह दिख रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल एक चुनावी रैली में बीजेपी पर कड़े प्रहार किये थे। ममता बनर्जी ने बीजेपी ने नारे सोनार बांग्ला को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सरदार पटेल के नाम वाले स्टेडियम का नाम बदलकर अपना नाम कर लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की निगाहें बंगाल पर टिकी हैं। वह बंगाल को बांटना चाहती है।

इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं यही कारण है कि वे सुबह 4 बजे या रात 12 बजे कभी भी कहीं जा सकती हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। महँगाई बेकाबू हो रही है लेकिन मोदी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

ममता बनर्जी ने कहा कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी दो सिंडिकेट मंत्री हैं जो बंगाल आते हैं और झूठ बोलते हैं। मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी का सम्मान करती हूं, लेकिन एक प्रधानमंत्री को झूठ बोलते देखना आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि बंगाल की महिलाएं असुरक्षित हैं, लेकिन अगर बंगाल असुरक्षित था, तो महिलाएं सुबह 12 बजे या सुबह 4 बजे तक कैसे घूम सकती हैं और काम कर सकती हैं?

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital