इलाहाबाद के वीसी के बाद अब योगी के इस मंत्री को अज़ान से परेशानी
बलिया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी संगीता श्रीवास्तव के बाद अब योगी सरकार के एक मंत्री ने भी अज़ान की आवाज़ से दिक्क्त होने की बात कही है। योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ला ने मस्जिद से दी जाने वाली अज़ान को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिख कर शिकायत की है।
बलिया के जिलाधिकारी को लिखे गए अपने पत्र में मंत्री आनंद स्वरूप ने बच्चों, बीमार लोगो और खुद के शासकीय कामों में अजान से होने वाली दिक्कतों के चलते लाउडस्पीकर हटवाने को कहा है।
पत्र में कहा गया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मदीना मस्जिद से होने वाली अजान और दिनभर लाउड स्पीकर के जरिये होने वाले धार्मिक प्रचार-प्रसार से मस्जिद के पास बने तीन स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि बीमारों लोगो को भी आवाज से परेशानी है। इसके अलावा उनके कामकाज में भी ये आवाज खलल डाल रही है।
मंत्री की आपत्ति पर बलिया की डीएम अदिति सिंह का कहना है सार्वजनिक स्थलों पर जहां पर ध्वनि यंत्र के प्रयोग को लेकर कोर्ट के आदेश आते रहे है उन आदेशो के पालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार एसडीएम, सभी थाना अध्यक्षों को पालन करने के निर्देश दिए जाते रहे है. और इस मामले की भी जांच कराई जा रही है।
इनका कहना है:
मंत्री जी के लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि मस्जिद में 5 वक्त की अजान जरूर होती है लेकिन इससे किसी को परेशानी नहीं है। अजान केवल कुछ मिनटों के लिए होती है। –मदीना मस्जिद की इंतजामिया कमेटी में शामिल मौलाना
गौरतलब है कि अभी हाल ही में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी संगीता श्रीवास्तव ने अपने आवास वाले इलाको में मस्जिदो पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज़ को लेकर प्रयागराज के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर ध्वनि प्रदूषण कम कराने की मांग की थी। संगीता श्रीवास्तव ने नींद का हवाला देते हुए कहा कि सिविल लाइन इलाके में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से प्रातः आने वाली आवाज़ से उनकी नींद में व्यवधान उत्पन्न होता है।