उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज

उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित भव्य समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उद्धव ठाकरे के साथ कांग्रेस के बाला साहेब थोराट व नितिन राउत और एनसीपी के छगन भुजबल व जयंत पाटील ने मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पहले महाविकास अघाड़ी का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया गया जिसमें सेकुलर शब्द पर जोर दिया गया है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में कहा गया है कि गठबंधन संविधान में लिखित धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध है।

शिवसेना नेता एकनाथ खडसे ने बताया कि इस कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के हस्ताक्षर हैं।

उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली महा विकास अघाड़ी गठबंधन में दो समन्वय समितियां होंगी। महा विकास अघाड़ी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में लिखा है, “दो समन्वय समितियां होंगी, जिनमें एक राज्य कैबिनेट के समन्वय के लिए, दूसरी गठबंधन के सहयोगियों के बीच समन्वय के लिए।”

शपथ ग्रहण समारोह के बाद आज रात आठ बजे सहयाद्रि गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बधाई दी है।

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि जब देश के सामने भाजपा से अप्रत्याशित खतरे पैदा हुए हैं, तो ऐसे में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और राकांपा एक साथ आई हैं। दोनों नेताओं ने शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल न हो पाने के लिए खेद जताया है।

शपथ ग्रहण समारोह में जिन नेताओं ने शिरकत की उनमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, डीएमके चीफ एम.के. स्टालिन, टी.आर. बालू, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है।

हालाँकि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन ये शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं कर सकीं। वहीँ महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital