प्रज्ञा ठाकुर ने फिर कराई बीजेपी की किरकिरी, निंदा प्रस्ताव लाएगा विपक्ष

प्रज्ञा ठाकुर ने फिर कराई बीजेपी की किरकिरी, निंदा प्रस्ताव लाएगा विपक्ष

नई दिल्ली। भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा एक बार फिर बीजेपी की किरकिरी कराने के बाद अब जहाँ पार्टी के अंदर साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाही की नौबत आ गयी है। वहीँ कांग्रेस और सहयोगी दल सदन में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को सदन में बैठने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए, जब तक वह माफी ना मांगें। प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि भाजपा ने प्रज्ञा को टिकट दिया और उन्हें संसद में लाए, संसदीय दल की बैठकों में उन्हें अनुमति नहीं देने से क्या होगा? थरूर ने मांग की कि उन्हें संसद में बैठने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जब तक कि वह माफी नहीं मांगती हैं, हम निंदा प्रस्ताव की मांग करेंगे।

वहीँ अधीर रंजन चौधरी, दयानिधि मारन, मनिका टैगोर, एनके प्रेमचंद्रन सहित 50 सांसदों ने स्पीकर को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि ‘सदन में प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर महात्मा गांधी का अपमान किया है जिसके लिए सदन उनकी निंदा करता है।’

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश कर दिया है। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने नियम तोड़े हैं। प्रज्ञा ने गोडसे की तारीफ कर नियम 349 और 352 का उल्लंघन किया है। उन्होंने आतंकवाद की तारीफ की है।

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान के बाद डेमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘संसद में कल उनका बयान निंदनीय है। बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है।’

उन्होंने कहा कि पार्टी ने फैसला लिया है कि उन्हें रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से बाहर किया जाएगा, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्रज्ञा को इस सत्र में संसदीय दल की बैठकों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

वहीँ संसदीय समिति से बाहर किये जाने कार्रवाई के बाद साध्वी प्रज्ञा ने ट्विटर पर कहा, ‘कभी-कभी झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है, किन्तु सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता। पलभर के बवंडर मे लोग भ्रमित न हों सूर्य का प्रकाश स्थाई है। सत्य यही है कि कल मैने ऊधम सिंह जी का अपमान नहीं सहा बस।’

संसद में क्या कहा था साध्वी प्रज्ञा ने:

बता दें कि बुधवार को लोकसभा में एसपीजी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का ‘देशभक्त’ के तौर पर हवाला दिया था।

गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई विवादित बयानों के लिए सुर्ख़ियों में आयी थीं। उन्होंने मुंबई हमले में शहीद हुए तत्कालीन एटीएस चीफ हेमंत करकरे के लिए भी अमर्यादित बयान दिया था। इतना ही नहीं साध्वी प्रज्ञा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बता चुकी हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर या जो भी इस तरह का बयान देगा उसे माफ नहीं करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital