नागरिकता संशोधन कानून पर उद्धव ने मोदी सरकार को घेरा

नागरिकता संशोधन कानून पर उद्धव ने मोदी सरकार को घेरा

मुंबई। नागरिकता कानून पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर का नाम लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून वीर सावरकर की विचारधाराओं के खिलाफ है।

रविवार को नागपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने सरकार से पूछा कि ‘क्या कैब किसी विचारधारा पर आधारित है? इसे लेकर उपजी हिंसा के बारे में क्या कहेंगे?’ उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (कैब) सावरकर के विचारों के खिलाफ है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी सरकार (शिव सेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन) न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत काम करती है, न कि किसी खास विचारधारा पर। सावरकर पर हमारी सोच अब भी पहले जैसी ही है। नागरिकता संशोधन कानून पर उन्होंने कहा कि देखते हैं कि अदालत क्या फैसला करती है, इसके बाद हम अपना पक्ष रखेंगे।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पर लोकसभा में शिवसेना ने सरकार का समर्थन किया था लेकिन शिवसेना ने साफतौर पर कहा था कि इस यदि सरकार विधेयक को लेकर पैदा हुई शंकाओं का उचित जबाव देकर संतुष्ट नहीं कर पाती तो ज़रूरी नहीं कि शिवसेना राज्यसभा में भी इस विधेयक का समर्थन करे। वहीँ राज्य सभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर मतदान के दौरान शिवसेना ने सदन का वाकआउट किया।

शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की भारत बचाओ रैली में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सावरकर का नाम लेकर दिए गए बयान के बाद शिवसेना ने बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया दी थी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital