गुजरात: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दो विधायकों का इस्तीफा!, 3 संपर्क से बाहर
गांधीनगर। मध्य प्रदेश में बागी विधायकों से जूझ रही कांग्रेस को अब गुजरात में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है वहीँ तीन विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों के इस्तीफे दिए जाने से पार्टी को बड़ा धक्का लगा है। हालाँकि विधायकों के इस्तीफ़ो को लेकर अभी तक पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इससे पहले कल गुजरात कांग्रेस के 11 विधायकों को अहमदाबाद से जयपुर भेजा गया था। ये सभी 11 विधायक जयपुर में रुके हुए हैं। गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस के लिए एक एक विधायक अहम है।
गुजरात ने राज्य सभा की चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं इनमे बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।
कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है वहीँ बीजेपी की तरफ से अभय भारद्वाज और रमीवा बेन बारा के साथ तीसरे कैंडिडेट के तौर पर नरहरि अमीन को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस सूत्रों की माने तो क्रॉस वोटिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने कुछ विधायकों को जयपुर भेजा है जिससे वे सत्ताधारी बीजेपी के सम्पर्क में न आ सकें।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जिन विधायकों को जयपुर रवाना शिफ्ट किया है उनमें हर्षद रिबदिया, बलदेवजी ठाकोर, जिनीबेन ठाकोर, हिम्मत सिंह पटेल, नाथाभाई पटेल, राजेश गोहिल, चिराग कांकरिया, लाखाभाई भारवाड, पूनम परमार, अजित सिंह, ऋत्विक मकवाना, इंद्रजीत सिंह ठाकोर, चंदनजी ठाकोर और प्रद्युम्न सिंह जडेजा शामिल हैं।
गुजरात में बीजेपी चार में से तीन सीटें जीतने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही है। वहीँ कांग्रेस दो सीटें जीतने का प्रयास करेगी। चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों के मैदान में होने के कारण कौस वोटिंग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।