भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायक, कमलनाथ का दावा ‘फ्लोर टेस्ट में पास होगी सरकार’

भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायक, कमलनाथ का दावा ‘फ्लोर टेस्ट में पास होगी सरकार’

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के राज्यपाल द्वारा कमलनाथ सरकार को सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराये जाने के निर्देश दिए जाने के बाद भोपाल से दिल्ली तक राजनैतिक सरगर्मियां और तेज हो गई हैं।

जयपुर में ठहरे हुए सभी कांग्रेस विधायक भोपाल पहुँच चुके हैं और उन्हें भोपाल के मैरियट होटल में रुकाया गया है। आज भोपाल में शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

वहीँ दूसरी तरफ मध्यप्रदेश विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर बैठक हो रही है। शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बैठक में मौजूद हैं।

इससे पहले आज सुबह कमलनाथ केबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कमलनाथ सरकार के सभी मंत्रियों ने भाग लिया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक केबिनेट की बैठक में फ्लोर टेस्ट को लेकर भी चर्चा हुई।

कांग्रेस का दावा: फ्लोर टेस्ट में पास होगी सरकार

केबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि फ्लोर टेस्ट को लेकर उनकी सभी तैयारियां पूरी हैं और सरकार फ्लोर टेस्ट में पास होगी। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री पी.सी. शर्मा ने केबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है, उनके मोबाइल फोन ले लिए गए हैं, उनको बात नहीं करने दे रहे।’

पीसी शर्मा ने कहा कि ‘निश्चित तौर पर जिस तरह से उनके (कांग्रेस विधायक) चहरे दिख रहे हैं वीडियो में, जिस तरह से वे परेशान हैं। लग रहा है उनपर तंत्र-मंत्र किया गया है। आज तक प्रजातंत्र में ऐसा नहीं हुआ।’

केबिनेट की बैठक के बाद मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री और निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि ‘हमारे पास पूरा नम्बर है। हमारे CM को पूरा विश्वास है। ‘ वेट एंड वॉच’। कल परीक्षा होगी कोई जरूरी नहीं है अभी तो कोरोना चल रहा है।’

वहीँ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ‘जो प्रक्रिया है उसका माननीय अध्यक्ष महोदय को पालन करना चाहिए और यही हमारी उम्मीद है कि वे स्थापित परंपरा, प्रक्रिया और कानून के अनुरूप कार्रवाई करेंगे।’

बागी विधायकों के इस्तीफा के बाद पार्टी हाईकमान द्वारा भोपाल भेजे गए पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश की जनता का आर्शीवाद हमारे साथ है। लोग स्थिरता के पक्ष में हैं, विधायक भी स्थि​रता के पक्ष में हैं। हम फ्लोर टेस्ट नहीं टालना चाहते, लेकिन फ्लोर टेस्ट जो ​विधानसभा की नियमावली होती है उससे चलता है।’

मध्यप्रदेश कांग्रेस के 21 विधायकों को प्रेस्‍टीज गोल्‍फशायर क्‍लब से बेंगलुरू के रमाडा होटल में शिफ्ट किया गया। होटल के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। वहीँ दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान गुरुग्राम के ITC ग्रैंड भारत होटल पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक ठहरे हुए हैं।

फ्लोर टेस्ट को लेकर सस्पेंस बरक़रार:

मध्य प्रदेश विधानसभा में कल फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा अथवा नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है। मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर एन.पी. प्रजापति ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि ‘आज तीसरा दिन है, मैने नोटिस दिए गए विधायकों का इंतजार किया। मैं उन 9 विधायकों का इंतजार कर रहा था जिन्होंने किसी माध्यम से मुझे इस्तीफे पहुंचाए थे। लेकिन सीधे संपर्क किसी ने नहीं किया।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital