मध्य प्रदेश में उठापटक जारी, दो बीजेपी विधायक पहुंचे कमलनाथ के पास

मध्य प्रदेश में उठापटक जारी, दो बीजेपी विधायक पहुंचे कमलनाथ के पास

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी उठापटक जारी है। चार लापता विधायको में से एक हरदीप सिंह डंग ने विधानसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया है वहीं एक और विधायक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कांग्रेस का आरोप है कि गुमशुदा विधायक को बीजेपी ने कर्नाटक में कहीं छिपाकर रखा है।

दूसरी तरफ बीजेपी के दो विधायक गुरूवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर पहुंचे। कमलनाथ से मुलाकात के बाद बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी विधानसभा स्पीकर से मिलने भी पहुंचे।

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर देर रात हुई बैठक में उनकी केबिनेट के कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद राज्य के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम एक के बदले तीन विकेट गिराएंगे।

कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह के बारे में एक गुमशुदगी की शिकायत गुरुवार को भोपाल के टीटी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिंह पिछले तीन दिनों से लापता हैं। गुमशुदगी की रिपोर्ट बिसाहूलाल सिंह के बेटे ने दर्ज कराई है।

कांग्रेस विधायक हरदीप डंग ने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिवालय और मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। बाकी तीन विधायक अभी वापस नहीं लौटे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के पास 113 विधायक बचे हैं, बीजेपी के पास 107 एमएलए हैं।

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल दो सदस्यों के निधन से संख्या 228 है। इसमें कांग्रेस को दो बसपा, एक सपा और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है, लेकिन एक निर्दलीय भी गायब है।

वहीँ विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ‘मुझे हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बारे में जानकारी मिली है। मुझे अभी तक उनसे कोई पत्र नहीं मिला है और न ही इस मामले पर चर्चा की गई है। जब तक मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिलूंगा तब तक इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।’

हालाँकि हरदीप सिंह के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने एक बयान में कहा है,’मुझे सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफा देने की खबर मिली है। उन्होंने मुझसे प्रत्यक्ष रूप से मिलकर इस्तीफा नहीं सौंपा है। जब वे प्रत्यक्ष रूप से मुझसे मिलकर इस्तीफा सौपेंगे तो मैं नियमानुसार उस पर विचार कर आवश्यक कदम उठाऊंगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital