फिलिस्तीनियों के आगे झुकी अमेज़न, फ्री डिलीवरी एरिया में शामिल किया फिलिस्तीन का नाम

नई दिल्ली। फिलिस्तीन के लोगों को सामान डिलीवर करने से इंकार करने वाली ईकॉमर्स वेबसाइट ने अपना फैसला बदलते हुए अब डिलीवरी की सूची में फिलिस्तीन का नाम भी शामिल कर लिया है।
इससे पहले अमेज़न की वेबसाइट पर सामान की डिलीवरी के लिए फिलिस्तीन का नाम नहीं था, फिलिस्तीन के लोगों को यदि कोई सामान अमेज़न वेबसाइट से खरीदना होता था तो उन्हें देश में इजराइल का नाम सलेक्ट करना पड़ता था।
वहीँ फिलिस्तीन के लोगों देश का नाम इजराइल लिखे के खिलाफ थे और अमेज़न वेबसाइट से कोई भी खरीददारी करने से परहेज करते थे। अमेज़न, फिलिस्तीन के पश्चिमी तट में गैर क़ानूनी रूप से बनायी गयी सभी यहूदी कालोनियों के लिए फ्री डिलेवरी की सेवा देती थी लेकिन वहां रहने वाले फिलिस्तीनियों के लिए यह शर्त थी कि वह यह लिखें कि वह इस्राईल में रहते हैं जो फिलिस्तीनी अपने पते में “ फिलिस्तीन “ लिखते थे अमेज़न उनसे हर कूरियर के लिए 24 डालर से अधिक किराया लेता था लेकिन अगर वह अपने पते में “ इस्राईल “ लिखते थे तो उन्हें फ्री डिलेवरी मिलती थी।
फिलिस्तीन प्रशासन ने अमेज़न कंपनी को कई बार लिखित रूप से आग्रह किया था कि वह डिलीवरी देने वाले देशो की लिस्ट में फिलिस्तीन का नाम भी शामिल करे लेकिन अमेज़न ने इससे इंकार कर दिया था।
फिलिस्तीनी प्रशासन ने अमेज़न को कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी थी जिसके बाद अब फिलिस्तीनी प्रशासन घोषणा की है कि अमेज़न फ्री डिलेवरी की लिस्ट में फिलिस्तीन का नाम भी शामिल कर लिया है।