बीजेपी के टूलकिट के दावे की ट्विटर ने खोली पोल, मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगाया

बीजेपी के टूलकिट के दावे की ट्विटर ने खोली पोल, मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग लगाया

नई दिल्ली। हाल ही में बीजेपी ने कुछ दस्तावेज साझा करते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस पीएम मोदी की छवि ख़राब करने के उद्देश्य से एक टूलकिट का इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे।

कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार में टूलकिट के दावे को झूठा करार देते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। इतना ही नहीं पार्टी ने कहा कि देश के लोगों का ध्यान मोड़ने के लिए बीजेपी ने कांग्रेस के शोध विभाग के फ़र्ज़ी लेटर हैड पर खुद ही टूल किट तैयार किया है।

इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस का टूलकिट बताते हुए कुछ दस्तावेजों की प्रति ट्विटर पर भी साझा की थी, लेकिन ट्विटर ने ही संबित पात्रा के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्विटर ने बीजेपी प्रवक्ता द्वारा साझा किये गए दस्तावेजों की प्रति को मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग दिया है। ट्विटर का कहना है कि ‘वह ऐसे ट्वीट को यह करार देता जिनसे ऐसा मीडिया (वीडियो, ऑडियो और तस्वीरें) जुड़ा होता है जिसे छलपूर्वक तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया हो।

वहीँ इस मामले में बीजेपी की कलई खुलने के बाद अब कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर हो गई है। इससे पहले कांग्रेस ने गुरुवार को ट्विटर से लिखित तौर पर कहा था कि वह ‘समाज में गलत जानकरी और अशांति फैलाने’ के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं के अकाउंट स्थायी रूप से निलंबित कर दे।

वहीँ दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि ट्विटर के एक्शन के खिलाफ केंद्र सरकार ने इस मामले में ट्विटर का रुख किया है और उसके हालिया कदम पर नाराजगी जताई है। केंद्र सरकार ने अब ट्विटर से उन ट्वीट्स से Manipulated Media का टैग हटाने को कहा है।

सूत्रों की माने तो केंद्र सरकार की तरफ से ट्विटर से यह बात सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा कही गई है। पिछले दिनों ट्विटर ने बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ट्वीट को ‘तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया’ करार दिया है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिए एक ‘टूलकिट’ तैयार किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital