‘गिरफ्तार किसी का बाप भी नहीं कर सकता’ रामदेव के बयान पर TMC सांसद ने सरकार को घेरा

‘गिरफ्तार किसी का बाप भी नहीं कर सकता’ रामदेव के बयान पर TMC सांसद ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली। एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर दिए गए बयान पर घिरे बाबा रामदेव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामदेव चुनौती देते हुए कहते हैं कि उन्हें गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं कर सकता।

बाबा रामदेव के इस वीडियो को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार का नाम लिए बिना निशाना साधा है। महुआ मोइत्रा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘स्वामी रामदेव को गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं कर सकता। भाई और बाप तो विपक्ष को गिरफ्तार करने में व्यस्त हैं।’

महुआ मोइत्रा का बयान पश्चिम बंगाल में सीबीआई द्वारा नारदा स्टिंग मामले में की गई तृणमूल कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि एलोपैथी को स्टुपिड साइंस बताते वाले बाबा रामदेव के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कड़े तेवर दिखाए हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस मामले में रामदेव के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज कराये जाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। इतना ही नहीं आईएमए, उत्तराखंड ने बाबा रामदेव को एक हज़ार करोड़ की मानहानि का नोटिस भी भेजा है और 15 दिनों के अंदर लिखित में माफ़ी मांगने के लिए कहा है।

एलोपैथी चिकित्सा पद्धति को लेकर बाबा रामदेव द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। हालांकि अपने बयान पर चौतरफा घिरे रामदेव ने अपना बयान वापस ले लिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital