ममता पर हमले की चुनाव आयोग में शिकायत, टीएमसी सांसद ने बताई हमले की क्रोनोलॉजी
कोलकाता। कल पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई घटना को लेकर आज तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए आज चुनाव आयोग पहुंचे टीएमसी प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य मंत्री चंद्ररिमा भट्टचार्या और पार्थ चटर्जी शामिल थे।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि 9 मार्च को चुनाव आयोग ने डीजीपी बदला,10 मार्च को एक बीजेपी सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया-‘आप समझ जाएंगे शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है’ और कल 6 बजे नंदीग्राम में ममता दीदी के साथ ये हादसा हुआ। हम उस घटना की निंदा करते हैं और चाहते है कि इसकी सच्चाई सामने आए।
वहीँ इससे पहले कल मुख्यमंत्री को कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। राज्य के राज्यपाल जगदीप धनकड़ भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे।
बीजेपी नेता सौगत राय भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देखने आज एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि हम लोग यहां ममता बनर्जी से मानविक दृष्टिकोण से मिलने आए थे। हम लोग उनसे मिल नहीं पाए क्योंकि डॉक्टरों की सलाह है कि अभी किसी से नहीं मिलना है। हमने अरुप विश्वास से मिलकर चिंता जताया और कहा कि हम चाहते हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं।
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला:
कल नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। TMC ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई भी कदम उठा सकती है। उसका मकसद किसी भी तरह चुनाव जीतना है। भाजपा और RSS इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
वीडियो को सार्वजनिक करे चुनाव आयोग: बीजेपी
इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि चुनाव आयोग को उम्मीदवार के पीछे चल रहे वीडियो में जो आया है उसे सार्वजनिक करना चाहिए। आश्चर्य है कि ममता बनर्जी के साथ इतनी पुलिस चलती है और 4 लोग घटना करके चले गए। यह बहुत दुख की बात है। मैं उनकी लंबी आयु और जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
सीसीटीवी फुटेज निकाली जाये: कांग्रेस
कांग्रेस सांसद और पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर षड्यंत्र है तो CBI,CID को बुलाओ?सिर्फ षड्यंत्र का बहाना बनाकर ममता बनर्जी आम लोगों का ध्यान खींचना चाहती हैं,CCTV फुटेज निकालो ना इससे सारा सच सामने आ जाएगा।लेकिन वो ये नहीं करेंगी क्योंकि चुनाव नजदीक है। ऐसा बहाना बनाकर वो चुनाव जीतने की कोशिश कर रहीं।