TMC ने नंदीग्राम सीट पर मतगणना में लगाया धांधली का आरोप, फिर से मतगणना की मांग

TMC ने नंदीग्राम सीट पर मतगणना में लगाया धांधली का आरोप, फिर से मतगणना की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव हार गई हैं।

इस सीट पर पहले कहा गया कि ममता बनर्जी चुनाव जीत गई हैं लेकिन थोड़ी देर बाद ही एलान किया गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से 1957 वोटों के मामूली अंतर् से चुनाव हार गई हैं।

नंदीग्राम सीट पर मतगणना को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने सवाल उठाये हैं। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ‘मैं जनादेश को स्वीकार करती हूं। लेकिन मैं न्यायालय जाऊंगी क्योंकि मुझे जानकारी है कि परिणामों की घोषणा के बाद कुछ हेरफेर की गई और मैं उसका खुलासा करूंगी।’

अब तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नंदीग्राम सीट पर फिर से मतगणना कराने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि मतगणना के दौरान अलग अलग राउंडों के परिणामो की चुनाव आयोग की तरफ से जानकारी नहीं दी गई।

तृणमूल कांग्रेस ने अपने पत्र में मतगणना में ईवीएम की मदद से मतो की गिनती में उलटफेर किये जाने जाने की आशंका जताई है। पत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से कहा गया है कि मतगणना के दौरान इनवैलिड वोटों को बीजेपी उम्मीदवार के खाते में जोड़ा गया है।

पत्र में मतगणना के दौरान धांधली बरते जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि पोस्टल बैलेट की भी गिनती सही तरह से नहीं की गई। इसलिए तृणमूल कांग्रेस नंदीग्राम सीट पर रिकाउंटिंग की मांग करती है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital