टीएमसी ने लगाया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर साजिश का आरोप

टीएमसी ने लगाया पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर साजिश का आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 7वे चरण के चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के लिए साजिश रच रहे हैं।

टीएमसी नेता सौगत राय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल से ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को सप्लाई की जा रही है जबकि पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन की पहले ही किल्ल्त है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भरोसे में लिए बिना ही केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल से ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को भेज रही है। केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को जोखिम में धकेलना चाहती है।

सौगत राय ने पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति को लेकर कहा कि बंगाल में वैक्सीन, ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। हमारे राज्य की ऑक्सीजन बाहर जा रही है। यह नरेंद्र मोदी और अमित शाह की साजिश है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी दूसरे राज्यों से लोगों को बंगाल भेज रही है। इससे राज्य में कोरोना की स्थिति बिगड़ने का डर है। दूसरे राज्यों से भेजे जा रहे लोग बंगाल में कोरोना फैला रहे हैं।

सौगत राय ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और मिथुन चक्रवर्ती ने अपने रोड शो के दौरान कोविड निर्देशों का उल्लंघन किया। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की लेकिन चुनाव आयोग बीजेपी की बात पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी कोविड को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए निर्देशों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है लेकिन चुनाव आयोग की ख़ामोशी बताती है कि वह बीजेपी के इशारो पर काम कर रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital