टिकैत की दो टूंक: जब तक गृह राज्य मंत्री नहीं जाएंगे जेल तब तक जारी रहेगा आंदोलन
लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने लखीमपुर हिंसा मामले में बड़ा बयान दिया है। टिकैत ने कहा कि मंत्री की क्षेत्र में दहशतगर्दी हैं, हमारी मांग ग़लत नहीं है। जब तक गृह राज्य मंत्री की गिरफ्तारी और पद से हटाकर आगरा की जेल में नहीं जाएंगे तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
लखीमपुर खीरी के तिकुनियां गांव में हुई हिंसा में मारे गए किसानों के लिए घटना स्थल पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रखी गई अंतिम अरदास में शामिल हुए भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आज किसानों की अंतिम अरदास है, 3 अक्टूबर की दुखद घटना सबने देखी, नेट बंद होने के कारण वीडियो बाद में आए। उन्होंने कहा कि अगर वीडियो ना होती तो किसानों को ही दोषी माना जाता, सबने देखा कि गलती मंत्री की है, उन्होंने पहले ही धमकी दे दी थी।
लखीमपुर खीरी कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी पर असंतोष जताते हुए टिकैत ने कहा कि ये जो गिरफ्तारी हुई है रेड कार्पेट गिरफ्तारी है, गुलदस्ते पर आधारित रिमांड है, किसी पुलिस अधिकारी की हिम्मत नहीं है कि वो गृहराज्य मंत्री के बेटे से पूछताछ कर सकता है? माला डालकर कोई पूछताछ होती है? जबतक दोनों थाने में बंद हो कर पूछताछ नहीं होती जांच नहीं हो पाएगी।
टिकैत ने आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि 15 तारीख को पुतला दहन होगा, 18 अक्टूबर 10 बजे से 6 बजे तक 8 घंटे रेल बंद रहेगी, 26 तारीख को बड़ी पंचायत लखनऊ में हैं। टिकैत ने किसानों के अंदोलन को लेकर कहा कि दिल्ली का आंदोलन जारी रहेगा, हमारा संघर्ष जारी रहेगा, सरकार झगड़ा करवाना चाहती है।