तीन मंगलो में उलझ गए शिवराज, कहीं जनता न दिखा दे सत्ता से बाहर का रास्ता

तीन मंगलो में उलझ गए शिवराज, कहीं जनता न दिखा दे सत्ता से बाहर का रास्ता

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख का एलान होने के बाद अब पैदा हुए एक अजीब संजोग को लेकर बीजेपी के अंदर हड़कंप मचा है।

चुनाव आयोग ने आज मंगल के दिन(29 सितंबर) मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख का एलान किया है, अजीब संजोग है कि 28 सीटों के लिए उपचुनाव की तारीख 03 नवंबर तय की गई है और उस दिन मंगल है। मामला यहीं नहीं समाप्त होता। उपचुनाव के परिणाम 10 नवंबर को एलान किये जाएंगे और उस दिन भी मंगल ही है।

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने उपचुनाव की प्रक्रिया में आ रहे तीन मंगलवार को लेकर कहा कि “आख़िर वह दिन आ ही गया, लोकतंत्र के गद्दारों से किसानों के हत्यारो से 3 नवंबर को बदला लेना है। 10 नवंबर को पुनः लोकप्रिय और जन हितेषी सरकार कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनेगी।”

दरअसल मंगलवार को लेकर कहा जा रहा है कि उपचुनाव में जनता किसका अमंगल करेगी यह भी मंगल को ही तय होगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान भक्त माने जाते हैं। उन्होंने छिदंवाड़ा में न सिर्फ हनुमानजी की विशालकाय मूर्ति लगवाई बल्कि अयोध्या में राम मंदिर के आधारशिला वाले दिन कमलनाथ ने स्वयं और प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा का पाठ भी कराया।

हालाँकि जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी ने खुद को रामभरोसे बताया है। बीजेपी का कहना है कि पार्टी हमेशा से ही भगवान राम की भक्त रही है। इसलिए उपचुनाव में बीजेपी का ही मंगल होगा।

वहीँ पत्रकार पंकज शर्मा ने ट्वीट कर इस मामले को और गरमा दिया है। उन्होंने कहा कि “3 नवंबर को मप्र में मतदान होगा। उस दिन कृष्ण पक्ष की तृतीया है। रोहिणी नक्षत्र है। हनुमान जी का दिन है मंगलवार। मंगल पंचम में, शुक्र ग्यारहवें में, शनि तीसरे भाव में और लग्न का केतु वृश्चिक में। अप्रत्याशित नतीजे। @OfficeOfKNath को दोबारा सरकार बनाने से कोई रोक नहीं सकता।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital