राज्य सभा चुनाव: कांग्रेस के तीन और बीजेपी के दो उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए
नई दिल्ली। हरियाणा और छत्तीसगढ़ में आज राज्यसभा के लिए कांग्रेस के तीन और बीजेपी के दो उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया। छत्तीसगढ़ की दो और हरियाणा की तीन राज्य सभा सीटों के लिए आज चुनाव संपन्न हो गया।
छत्तीसगढ़ की दो राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवार फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुने गए। वहीँ हरियाणा की तीन राज्य सभा सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के दो उम्मीदवार रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम निर्विरोध निर्वाचित हुए वहीँ एक सीट पर कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा निर्वाचित घोषित किये गए हैं।
हरियाणा में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा को हरियाणा से निर्विरोध राज्यसभा के लिए सांसद चुने जाने पर राज्य की भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार पर सवाल खड़ा हो गए हैं क्योंकि गठबंधन सरकार ने उनके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा था।
गौरतलब है कि राज्यसभा की 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 मार्च थी। हरियाणा में तीन सीटों के लिए तीन नामांकन हुए वहीँ छत्तीसगढ़ में दो सीटों के लिए दो नामांकन होने के कारण यहाँ सभी उमीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए हैं।
कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों के नामो का एलान किया था। इनमे मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया चुनाव लड़ेंगे। जबकि राजस्थान से के.सी. वेणुगोपाल और नीरज दांगी, छत्तीसगढ़ से केसीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम, मेघालय से केनेडी कॉर्नेलियस, गुजरात से भरत सिंह सोलंकी और शक्ति सिंह गोहिल, महाराष्ट्र से राजीव सातव, झारखंड से शहज़ादा अनवर और हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम शामिल हैं।