इस बीजेपी विधायक को मंहगी पड़ी बदज़ुबानी, चुनाव आयोग ने लगाई 72 घंटे की पाबंदी
लखनऊ। तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को अपनी बदज़ुबानी मंहगी पड़ी है। चुनाव आयोग ने उनके प्रचार करने पर 72 घंटे की पाबंदी लगा दी है। अब टी राजा सिंह 72 घंटे तक चुनाव प्रचार में शामिल नहीं हो सकेंगे।
चुनाव आयोग ने बुधवार को टी राजा सिंह को यूपी के वोटर्स को धमकी देने वाले एक वीडियो के बाद नोटिस जारी किया था। चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह को जवाब देने के लिए24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उन्होंने जवाब देने के लिए 21 फरवरी तक और समय मांगा।
इस पर चुनाव आयोग ने उन्हें शनिवार दोपहर एक बजे तक का अतिरिक्त समय दिया, साथ ही चुनाव आयोग ने कहा कि अगर निर्धारित समय में कोई जवाब नहीं मिला, तो ये माना जाएगा कि उन्हें इस मामले में कुछ नहीं कहना है।
बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने शनिवार तक कोई जवाब नहीं दिया। इस आशय की जानकारी देते हुए चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि टी राजा सिंह या उनके वकील से निर्धारित समय में कोई जवाब नहीं मिला है।
अपने आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग ने देखा कि इस डिजिटल युग में सूचना के तेजी से प्रसार के कारण, दिए गए बयान इसकी घटना के स्थान तक ही सीमित नहीं हैं। आयोग ने फिर से विवादित बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग देखी और पाया कि एक जन प्रतिनिधि होने के नाते ऐसे बयान दिए गए हैं। टी राजा सिंह द्वारा पूरी तरह से गैर-जिम्मेदार हैं और मतदाताओं को डरा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने कहा कि टी राजा सिंह ने आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग ने तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी को संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, साथ ही चुनाव आयोग ने टी राजा सिंह को शनिवार शाम 6 बजे से शुरू होने वाले 72 घंटों के लिए चुनाव के संबंध में सार्वजनिक सभाओं, जुलूसों, रैलियों, रोड शो, इंटरव्यू, और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में सार्वजनिक भाषण देने से प्रतिबंधित लगा दिया।