महात्मा गांधी के प्रपौत्र ने कहा ‘इस समय केंद्र में टुकड़े टुकड़े गैंग की सरकार’
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने गृह अमित के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे उन्होंने नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन करने वालो को टुकड़े टुकड़े गैंग बताते हुए कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा देने का वक्त आ गया है।
तुषार गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग इस समय केन्द्र की सत्ता में है।”, गौरतलब है कि देश में नागरिकता कानून को लेकर कई जगह लगातार प्रदर्शन चल रहे हैं। दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा था कि नागरिकता कानून के विरोध को टुकड़े टुकड़े गैंग हवा दे रहा है।
उन्होंने कहा- नागरिकता संशोधन बिल पर जब संसद में चर्चा हुई तो किसी ने कुछ नहीं बोला। सभी चुप थे। इधर-उधर की बातें कर रहे थे। बाहर निकलते ही इस पर भ्रम फैलाना शुरू कर दिया और दिल्ली को अशांत किया।
तुषार गांधी नागरिकता कानून के खिलाफ आवाज़ उठाते रहे हैं। नागरिकता संशोधन विधेयक जब लोकसभा में पेश किया गया तो उस दिन तुषार गांधी ने ट्वीट किया कि जो सिटिजनशिप बिल का समर्थन कर रहे हैं वो देशद्रोही हैं।
इतना ही नहीं तुषार गांधी ने वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के मुद्दे पर भी बीजेपी के खिलाफ अपनी राय रखी थी। उन्होंने वीर सावरकर को लेकर कहा कि था कि ये (सावरकर) आज़ादी के सिपाही नहीं बल्कि माफीनामा के लेखक थे।
सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की बीजेपी नेताओं की वकालत पर तुषार गांधी ने कहा था कि सावरकर को भारत रत्न का मतलब है कि भगत सिंह के साथ नाइंसाफी होगी। एक ने अंग्रेजों से पेंशन ली और दूसरा देश के लिए फांसी के फंदे पर झूल गया।