लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से ज़मानत
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टैनी के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच से ज़मानत मिल गई है। आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर 2021 को किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डालने के मामले में मुख्य आरोपी हैं।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को ज़मानत मिलने पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुरादाबाद में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन किसान के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए जिन किसानों को कुचला गया, मैं इससे सहमत नहीं हूं।
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा की एसआईटी जांच रिपोर्ट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस मामले में एसआईटी ने 5000 पन्नों वाली चार्जशीट फ़ाइल की है।
जांच में एसआईटी को 17 वैज्ञानिक साक्ष्य, सात भौतिक साक्ष्य और 24 वीडियो फोटो ऐसे मिले, जिससे आरोपियों की मुश्किलें बढ़ी। इसके अलावा 208 लोगों ने गवाही दी।
आरोप है कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर वापस लौट रहे किसानो को बीजेपी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे ने अपनी एसयूवी से रौंद दिया था। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी।