योगी आदित्यनाथ के वीडियो पर राहुल का पलटवार, “भारत की मूल आत्मा का अपमान न करें”

योगी आदित्यनाथ के वीडियो पर राहुल का पलटवार, “भारत की मूल आत्मा का अपमान न करें”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किये गए वीडियो में “उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी” वाले बयान पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि भारत की मूल आत्मा का अपमान मत करिये। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमारे संघ (यूनियन) में शक्ति है। ये संस्कृति का संघ है, विविधता का संघ है, भाषाओं का संघ है, लोगों का संघ है और राज्यों का संघ है। कश्मीर से केरल, गुजरात से पश्चिम बंगाल तक भारत अपने सभी रंगों में खूबसूरत है। भारत की मूल आत्मा का अपमान मत करिए।

वहीँ योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हमला बोलते हुए कहा कि अगर ऐसा होता तो यूपी भाग्यशाली होता। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में नहीं आती है तो उत्तर प्रदेश कश्मीर, पश्चिम बंगाल या केरल बन जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यूपी भाग्यशाली होगा। कश्मीर की खूबसूरती, बंगाल की संस्कृति और केरल की शिक्षा राज्य के लिए अद्भुत काम करेगी। उत्तर प्रदेश शानदार है, वहां की सरकार पर दया आती है।

योगी आदित्यनाथ के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी हमला बोला। वहीँ केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर यूपी केरल में बदल जाता है तो योगी आदित्यनाथ को डर है, ये सर्वोत्तम शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक कल्याण, जीवन स्तर का आनंद उठाएगा और एक सामंजस्यपूर्ण समाज होगा, जिसमें धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं की जाएगी। यूपी की जनता यही चाहेगी।

क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने:

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो संदेश में राज्य के मतदाताओं को आगाह करते हुए दावा किया कि उनके शासन में दंगाइयों और आतंकवादियों पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार मतदाता चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital