यूपी सहित कई राज्यों में दिखा किसानो के रेल रोको आंदोलन का असर

यूपी सहित कई राज्यों में दिखा किसानो के रेल रोको आंदोलन का असर

नई दिल्ली। लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चे के रेल रोको आंदोलन का असर उत्तर प्रदेश,पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों में दिखाई दिया। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले किसानो के रेल रोको आंदोलन के दौरान किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

रेल रोको आंदोलन के आह्वान पर पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, मोगा, पटियाला, फिरोजपुर और हरियाणा के चरखी दादरी, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, जींद, करनाल और हिसार समेत कई स्थानों पर किसानो ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। वहीँ उत्तर प्रदेश के मोदी नगर में किसानो ने रेल रोक कर प्रदर्शन किया।

किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर रेलवे के DCP हरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक हमें कहीं भी किसी भी ट्रैक पर बाधा होने और ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी नहीं है। हम पड़ोसी राज्यों की GRP और RPF के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, अगर वहां कोई दिक़्क़त आए तो हम दिल्ली में उसके लिए तैयार रहे।

किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन पर उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि कहीं भी रेल यातायात बाधित नहीं है, कुछ जगहों पर जब ट्रेन नहीं जा रही थी तो किसानों ने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। एतियातन लगभग 160 कंपनी पीएससी और 9 कंपनी पैरामिलेट्री लगाई गई हैं।

60 ट्रेनों के संचालन में बाधा:

वहीँ रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के ‘रेल रोको’ आंदोलन के तहत उत्तर रेलवे क्षेत्र में 150 स्थानों पर प्रदर्शन किया और 60 ट्रेनों के संचालन में बाधा डाली. उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) जोन में राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रेल यातायात प्रभावित हुआ है। जिसके कारण 18 ट्रेनों को रद्द किया गया तथा 10 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया और एक को विरोध के कारण डायवर्ट कर दिया गया। उत्तर रेलवे जोन में जिन ट्रेनों पर असर पड़ा है उनमें चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस भी शामिल है।

इससे पहले आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रेल रोको आंदोलन को लेकर कहा कि ये अलग-अलग ज़िलों में अलग-अलग जगह होगा। पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है। भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital