सरकार की सामरिक गलतियों की भारी कीमत देश को चुकानी होगी: राहुल गांधी

सरकार की सामरिक गलतियों की भारी कीमत देश को चुकानी होगी: राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दावा किया कि केंद्र सरकार की सामरिक गलतियों की देश को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

उन्होंने चीन और पाकिस्तान के संदर्भ में अपने एक बयान तथा सरकार की कुछ टिप्पणियों का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘इस सरकार की सामरिक गलतियों की भारी कीमत देश को चुकानी होगी।’’

राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों के दौरान सीमा पर चीन के साथ तनाव को लेकर सरकार पर लगातार हमले करते रहे हैं। संसद के इस साल के बजट सत्र के पहले चरण के दौरान उन्होंने लोकसभा में आरोप लगाया था कि नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण चीन और पाकिस्तान एक साथ आ गए हैं।

वहीँ इससे पहले कांग्रेस ने अपने आधिकरिक ट्विटर हैंडलर से ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस पार्टी यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ खड़ी है। भाजपा सरकार हमारे देश का भविष्य, हमारे छात्रों को सकुशल स्वदेश वापस लेकर आए।”

पार्टी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री की चुप्पी देश को कमजोर कर रही है। प्रधानमंत्री के ‘ना कोई घुसा है..’ वक्तव्य ने चीन को क्लीनचिट देने का काम किया, जिससे चीन का दुस्साहस बढ़ा। प्रधानमंत्री को समझना होगा- कूटनीति प्रचारनीति से नहीं चलती।”

यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी:

न्यूज़ एजेंसी एनएनआई के मुताबिक, पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के दूतावास द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नवीनतम एडवाइजरी जारी की गई है, जो पोलैंड के रास्ते निकलना चाहते हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक, यूक्रेन से भारतीय नागरिकों का पहला जत्था सीमा पार कर रोमानिया के सुशिवा पहुंचा है। यहां से हमारी टीम अब आगे की यात्रा के लिए उन्हें बुखारेस्ट की यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital