अवैध शराब: थाना तराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

अवैध शराब: थाना तराना पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दो आरोपी सहित लगभग साठ़ लीटर कच्ची शराब कीमती लगभग ₹21,000/- बरामद

शराब तस्करों को पुलिस कर रही है लगातार गिरफ्तार

उज्जैन (विशाल जैन)। पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येंद्र कुमार शुक्ल के निर्देशन मे अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक (ज़ोन-2) रविंद्र वर्मा(आईपीएस) व एसडीओपी राजाराम आवास्या अनुभाग तराना के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना संजय मण्डलोई के द्वारा एक टीम गठित की गई।

इसी के पालन अभियान के तहत दिनांक 03.06.21 को थाना तराना पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि तराना थाना क्षेत्र में दो आरोपी देशी शराब टाट के बोरे मे भरकर मोटर सायकल से बगोदा से तराना तरफ किसी को देने के लिये आ रहे है, सूचना पर तराना पुलिस बल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचा तथा पाया कि बगोदा के पास तराना की तरफ से एक मोटर साईकिल पर दो आरोपियों को आते हुये देखकर उनकी घेराबन्दी कर पकड़ा।

गिरफ्तार किये गए आरोपियों के कब्जे से 6 पैटी देशी शराब की सीलबन्द तथा मोटर सायकल को जप्त की गई। जिस पर से थाना तराना पर अप. क्र. 340/21 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया।

जप्तशुदा माल:

6 पैटी देशी शराब लगभग 60 लीटर कीमती लगभग 21000 रुपये तथा एक मोटरसाईकिल

सराहनीय भूमिका:

संजय मण्डलोई थाना प्रभारी तराना के नेतृत्व में, प्रआर 352 रामेश्वर पटेल, प्रआर.1274 मांगीलाल, और प्रआर 570 दीपक

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital