बिहार चुनाव: शरद यादव बोले ‘तेजस्वी ही होंगे सीएम पद का चेहरा, मिलकर लड़ेंगा विपक्ष’

बिहार चुनाव: शरद यादव बोले ‘तेजस्वी ही होंगे सीएम पद का चेहरा, मिलकर लड़ेंगा विपक्ष’

नई दिल्ली। लोकतान्त्रिक जनता दल नेता शरद यादव ने बिहार में इस वर्ष होने जा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव ही विपक्ष की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

शरद यादव ने तमाम अटकलों को ख़ारिज करते हुए कहा कि कई लोगों की तरफ से मुझे सीएम के चेहरे के रूप में देखा जा जा रहा है, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी राजनीति का दायरा दिल्ली तक ही है और मैं उसी में रहना पसंद करता हूं।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि बिहार में तमाम विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ें। हमने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और हमे कोशिशों के सार्थक परिणाम मिल रहे हैं।

अभी हाल ही में शरद यादव ने हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात की थी।

इस मुलाकात के बाद उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी ने शरद यादव को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की बात कही थी। दोनों नेताओं का कहना था कि अगर शरद यादव महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार होते हैं तो सारी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगी।

बिहार में इस वर्ष के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही गतिविधियां तेज हो गई हैं। विपक्ष के गठजोड़ वाले महागठबंधन में शामिल दलों का कहना है कि महागठबंधन के लोग जल्द बैठकर सीटों का बंटवारा तय करें। इसे अंतिम समय के लिए न रखें। जिससे सभी दल अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर सकें।

माना जा रहा है कि जल्द ही सीटों के बंटवारे को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से महागठबंधन के नेता रांची में मुलाकात कर सकते हैं। अभी हाल ही यादव के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital