सीएए-एनआरसी के खिलाफ तेजस्वी करेंगे प्रतिरोध यात्रा

सीएए-एनआरसी के खिलाफ तेजस्वी करेंगे प्रतिरोध यात्रा

पटना ब्यूरो। नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव 16 जनवरी से बिहार में प्रतिरोध यात्रा शुरू करेंगे। यह प्रतिरोध यात्रा की शुरुआत सीमांचल के किशनगंज से होगी और पूरे प्रदेशभर में भ्रमण करेगी।

राजद के मुताबिक इस यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव साईकिल लेकर जनता के बीच निकलेंगे और नागरिकता कानून व् एनआरसी के खिलाफ जनता का समर्थन जुटाएंगे।

प्रतिरोध यात्रा अपने पहले चरण में 16 जनवरी से 20 जनवरी के दौरान तेजस्वी किशनगंज समेत अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले से गुजरेंगी। गौरतलब है कि सीमांचल क्षेत्र में बड़ी तादाद में मुस्लिम बाहुल्य इलाके है। सम्भवतः इसी को ध्यान में रखकर प्रतिरोध यात्रा की शुरुआत इसी इलाके से की जा रही है।

वहीँ इस वर्ष के अंत तक बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने है। ऐसे में राजद की रणनीति है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाको में जनता दल यूनाइटेड के वोट बैंक पर अभी से सेंधमारी शुरू की जाये।

दरअसल नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने नागरिकता कानून पर संसद में मोदी सरकार का समर्थन किया था। राजद नेता तेजस्वी याद बिहार के अल्पसंख्यको को यह बताएँगे कि नीतीश कुमार का सेकुलर चेहरा एक धोखा है, जनता दल यूनाइटेड बीजेपी की बी टीम है।

राजद सूत्रों के मुताबिक प्रतिरोध यात्रा के माध्यम से प्रदेशभर में दलितों, अल्पसंख्यको, पिछडो को यह बात बताई जायेगी कि किस तरह नीतीश कुमार केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital