शाहीन बाग़ धरने पर बीजेपी की नज़र, बीजेपी सांसद ने कही ये बात

शाहीन बाग़ धरने पर बीजेपी की नज़र, बीजेपी सांसद ने कही ये बात

नई दिल्ली। नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके शाहीन बाग़ में चल रहा धरना अब बीजेपी की आंखो मे खटकने लगा है।

शाहीन बाग़ में सड़क पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने और रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर रविवार को सरिता बिहार बीजेपी के नेताओं ने जुलुस भी निकाला था।

वहीँ इससे पहले सीएए को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को शाहीन बाग से किसी अन्य जगह पर हटाने की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी जिसे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को याचिका खारिज कर दिया।

इस याचिका में डीएनडी फ्लाईवे सहित इलाके से जुड़े क्षेत्र में ट्रैफिक सुचारू करने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स और रुकावट को दूर करने की भी मांग की गई थी,साथ ही मांग की गई थी कि प्रदर्शन कर रहे लोगों को शाहीन बाग़ से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए।

अब बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने शाहीन बाग़ में चल रहे धरने को लेकर बयान दिया है। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि बेहतर होगा कि प्रदर्शन कर रहे लोग खुद ही वहां से चले जाएँ।

बीजेपी सांसद ने कहा कि प्रदर्शन की वजह से शाहीन बाग के लोगों की परेशानी बढ़ रही है और वे नाराज हो रहे हैं। इसलिए अच्छा होगा कि प्रदर्शनकारी अब घर चले जाएं।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से अधिक समय से धरना चल रहा है। एक महीना बीतने के बाद भी यहाँ धरना दे रहे लोगों की तादाद कम नहीं हो रही। इतना ही नहीं शुक्रवार को जुमे के कारण महिलाओं ने सड़क पर ही नमाज़ अदा की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital