तेजस्वी ने 15 साल के लालू शासन में हुई गलतियों के लिए माफ़ी मांगी
![तेजस्वी ने 15 साल के लालू शासन में हुई गलतियों के लिए माफ़ी मांगी](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/07/Tejaswi-Yadav-E8685474664.jpg?fit=814%2C553&ssl=1)
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के बिहार में 15 वर्षों के शासन के दौरान हुई गलतियों के लिए माफ़ी मांगी है। हालांकि तेजस्वी ने यह भी कहा कि इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि लालू प्रसाद यादव ने लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया।
बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं और तेजस्वी का आज दिया गया बयान कई मायनो में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड लालू यादव के 15 साल के शासन को लेकर सवाल उठाती रही है।
तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे। 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान जो भी हुआ तब हम सरकार नहीं थे हम तो छोटे थे।’
तेजस्वी ने लालू यादव के शासनकाल में सामाजिक न्याय की बात उठाते हुए कहा कि ‘इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया। उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं।’
तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘नीतीश कुमार जी का राज भ्रष्टाचारियों का राज है। यहां सिर्फ भ्रष्टाचारियों का बोल बाला है। जाति प्रमाण पत्र या डेथ सर्टिफिकेट बनवाना हो या किसी योजना का लाभ उठाना हो तो नीतीश जी के राज में बिना घूस या कमीशन के पूरा नहीं हो पाता।’
उन्होंने कहा कि ‘बिहार में लगभग 30लाख से भी ज्यादा लोग वापिस आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने नीतीश जी को कहा है कि ये आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि आप सब लोगों को रोजगार दें और जल्द ही इन 30लाख लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवाएं। बिहार में तो पहले से ही 5-6करोड़ लोग बेरोजगार हैं।’
तेजस्वी ने राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता उनको एक मौका और देगी तो वह उनको निराश नहीं होने देंगे। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि अगर वह एक कदम आगे चलेंगे तो वह खुद चार कदम आगे बढ़ने को तैयार हैं।