तेजस्वी यादव ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाने पर सरकार को घेरा

तेजस्वी यादव ने मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाने पर सरकार को घेरा

पटना। बिहार में रोज़ा इफ़्तार के बहाने नए सियासी समीकरण बनाने के प्रयास जारी हैं। जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बाद अब हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर आयोजित इफ्तार की दावत में कई बड़े नेताओं ने शिरकत की।

इफ़्तार दावत में हिस्सा लेने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाउडस्पीकर उतरवाने के पीछे कारण बताया गया है कि नींद टूट जाती है, परेशानी होती है। मेरा सवाल है कि जो बेरोज़गार हैं उनकी जिंदगी तबाह हो जाती है, ज्यादा चर्चा किस पर करनी चाहिए।

जीतन राम मांझी के आवास पर इफ्तार की दावत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा नेता सुशील मोदी, लोजपा(रामविलास) नेता चिराग पासवान शामिल हुए।

बिहार में अज़ान पर पाबंदी नहीं: शाहनवाज़ हुसैन

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को लेकर उड़ रहीं तरह तरह की अफवाहों के बीच बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने सफाई दी है कि राज्य में मस्जिदों की अज़ान पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, ‘जब पहली बार अज़ान हुई थी तो वो लाउडस्पीकर पर नहीं हुआ था। कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि अज़ान पर रोक है। अज़ान पर कोई रोक नहीं है और लाउडस्पीकर पर तो कोर्ट ने ही 10 बजे के बाद रोक लगा दिया है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital