पूरे अफ़ग़ानिस्तान में अफरा तफरी, काबुल से कुछ ही दूरी पर तालिबान

पूरे अफ़ग़ानिस्तान में अफरा तफरी, काबुल से कुछ ही दूरी पर तालिबान

नई दिल्ली (इंरनेशनल डेस्क)। अफगानिस्तान में तालिबान ने अधिकतर बड़े शहरो पर कब्ज़ा कर लिया है, जिससे पूरे अफगानिस्तान में अफरा तफरी का माहौल है। स्थानीय लोगों में दहशत के बीच तालिबान के लड़ाके काबुल की तरफ बढ़ रहे हैं और राजधानी काबुल से कुछ ही दूरी पर बताये जाते हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर तालिबानी पहुंच चुके हैं और 19 से ज्यादा प्रांतों की राजधानी पर कब्जा कर चुके हैं। पूरे अफगानिस्तान में संशय का माहौल है और कई प्रांतों और शहरों में आम लोगों के लिए हवाई यात्रा सेवाएं बंद हो रही हैं, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन जैसे देश भी अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए परेशान हो गए हैं।

अफगानिस्तान में जिस स्पीड से तालिबान शहरो पर कब्ज़ा करते हुए राजधानी काबुल की तरफ बढ़ रहा है, उसे देखकर माना जा रहा है कि जल्द ही अफगानिस्तान पर तालिबान कब्ज़ा जमा लेगा। अब सिर्फ बड़े शहरों में राजधानी काबुल ही तालिबान से बचा हुआ है। राजधानी काबुल से गजनी की दूरी महज 130 किलोमीटर है। मतलब काबुल से तालिबान की दूरी सिर्फ और सिर्फ चंद घंटे की है।

इस बीच भारत ने अपने नागरिको को अफगानिस्तान छोड़ने की एडवायजरी जारी की है। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे भारत लौटने के लिए तत्काल यात्रा की व्यवस्था करें। इतना ही नहीं काबुल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों को तुरंत अफगानिस्तान छोड़ने को कहा गया है। अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय कंपनियों को भी भारतीय कर्मचारियों को तुरंत वापस भेजने की सलाह दी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital