राष्ट्रपति पद की दावेदारी के कयासों के बीच शरद पवार के घर शुरू हुई कांग्रेस-एनसीपी की बैठक

राष्ट्रपति पद की दावेदारी के कयासों के बीच शरद पवार के घर शुरू हुई कांग्रेस-एनसीपी की बैठक

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर एनसीपी और कांग्रेस की बैठक शुरू हो गयी है। इस बैठक में एनसीपी और कांग्रेस के प्रमुख नेता भाग ले रहे हैं।

माना जा रहा है कि शिवसेना द्वारा कांग्रेस और एनसीपी को भेजे गए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर दोनों पार्टियां अंतिम निर्णय आज ले लेंगी। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर आज की बैठक निर्णायक साबित हो सकती है।

वहीँ दूसरी तरफ एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर तरह तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। कहा जा रहा है कि शरद पवार राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं और उनकी दावेदारी को सभी दलों की आमसहमति से जोड़कर देखा जा रहा है।

वहीँ एनसीपी सूत्रों की माने शरद पवार महाराष्ट्र में किसानो के मुद्दे पर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र में किसानो की परेशानियों से अवगत कराया है।

दूसरी तरफ शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाक़ात के बाद मीडिया में आयी कुछ रिपोर्टो में दावा किया गया है कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी को भी समर्थन दे सकते हैं। हालाँकि ऐसी ख़बरें राजनीति के जानकारों गले नहीं उतर रही हैं लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।

बहुत मुमकिन है कि यदि शरद पवार राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल हैं तो वे बीजेपी से सौदेबाज़ी भी कर सकते हैं और इस सौदेबाज़ी में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनवाना भी शामिल हो सकता है।

फिलहाल सभी की नज़रें शरद पवार के घर हो रही कांग्रेस और एनसीपी नेताओं की बैठक पर लगी हैं। महाराष्ट्र को लेकर शिवसेना और एनसीपी बैठक में क्या फैसला होता है, इसकी जानकारी अब से कुछ देर में मिलने की संभावना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital