वैक्सीन मौजूद नहीं, केंद्र ने घोषित कर दी तारीख, एनसीपी ने उठाये सवाल

वैक्सीन मौजूद नहीं, केंद्र ने घोषित कर दी तारीख, एनसीपी ने उठाये सवाल

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 01 मई से देश के सभी राज्यों में 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन दिए जाने का एलान किया गया है लेकिन कई राज्यों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में देश के सभी राज्यों में तीसरे चरण के टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि देश में कोविड से लड़ने में मोदी सरकार नाकाम हो गई। बिना नियोजन के घोषणाएं कर देते हैं। राज्यों को वैक्सीन पहुंचाने में केंद्र सरकार विफल हो गई। कल से वैक्सीन लगाने का ऐलान कर दिया है लेकिन वैक्सीन है ही नहीं, तो वैक्सीन लगेगी कहां से? मोदी सरकार को जवाब देना होगा।

वहीँ पंजाब पहले ही कह चुका है कि उसके पास पर्याप्त वैक्सीन न होने के कारण 01 मई से वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू नहीं हो पायेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वैक्सीन उपलब्ध न होने के कारण 18-45 आयु वर्ग के टीकाकरण निर्धारित समय पर शुरू नहीं किया जा सकता।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि 18 से 45 साल के लोगों के लिए अभी तक वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई है। वैक्सीन मिलते ही हम टीकाकरण अभियान शुरू करेंगे। लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा, मैं लोगों से घर पर रहने और सरकार का सहयोग करने का आग्रह करता हूं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा कि हम 18-45 साल के लोगों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन लगाएंगे। 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए हमने सभी जिलों में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने अवगत कराया है कि 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए 1,03,040 वैक्सीन डोज़ उपलब्ध कराएगी। क्योंकि वैक्सीन की कमी है इसलिए हम अपने राज्य के सबसे गरीब लोगों जिनके पास अंत्योदय कार्ड है, से वैक्सीनेशन की शुरूआत करेंगे।

वहीँ पश्चिम बंगाल में भी तीसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं। पश्चिम बंगाल सरकार के मुताबिक, 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान राज्य को वैक्सीन डोज़ प्राप्त होने के बाद शुरू होगा। 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लिए टीकाकरण जारी रहेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital