एशिया कप से बाहर हुआ पाकिस्तान, श्रीलंका ने उम्मीदों पर पानी फेरा
नई दिल्ली। दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। इस पराजय के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अब फाइनल में 17 सितंबर को श्रीलंका की भिड़ंत भारत से होगी।
DLS नियमानुसार श्रीलंका को इस मैच में 252 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 42 ओवरों में हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए जीत की राह कुसल मेंडिस ने बनाई और अहम भूमिका निभाते हुए शानदार 91 रनों की पारी खेली। वहीं चरिथ असलंका ने भी 49 रन बनाए और वे नॉट आउट रहे।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरूआती झटके के बाद कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्लाह शफीक ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। कप्तान बाबर 29 रनो का योगदान देकर आउट हुए। वहीं शफीक ने 52 रन बनाये।
इसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने सधी हुई बल्लेबाजी की और दोनों के बीच हुई 108 रनों की साझेदारी से पाकिस्तान का स्कोर 250 के पार पहुंच गया। रिजवान ने इस मैच में 86 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं इफ्तिखार ने 47 रनों की पारी खेली।
जबाव में उतरी श्रीलंका की टीम ने 42 ओवर में 252 रनो के लक्ष्य को पार कर लिया और पाकिस्तान को दो विकेट से मात देकर उसके फाइनल में जाने के सपने को चकनाचूर कर दिया।