सीतापुर के बीजेपी एमएलए को नहीं भाया थाली बजाना, इसलिए कह दी ये बात
लखनऊ ब्यूरो। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में थाली और ताली बजाने का आह्वान किया था लेकिन लेकिन उन्ही की पार्टी के विधायक को थाली बजाना नहीं भाया और उन्होंने कह दिया कि ये गलत है, इससे कोरोना नहीं जाने वाला।
सीतापुर के बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ने सीतापुर जिले की सदर सीट से बीजेपी विधायक राकेश राठौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कहा जा रहा है कि बीजेपी विधायक राकेश राठौर के वायरल वीडियो में वह पीएम मोदी के थाली और ताली बजाने के प्रस्ताव पर असहमति जताते हैं। वे ताली और ताली बजाने के पीएम मोदी के आह्वान का मखौल भी बनाते हैं।
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक राकेश राठौर 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वे बहुजन समाज पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए और पार्टी ने उन्हें टिकिट भी दिया।
हालाँकि विधायक राकेश राठौर की शिकायत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उनके कई ऑडियो वायरल हो चुके हैं। उनके एक वायरल ऑडियो को लेकर दावा किया गया था कि वे एक जाति विशेष के लोगों को गालियां दे रहे हैं।
फिलहाल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस भेजकर जबाव तलब किया है। ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने बीजेपी विधायक के बयान को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा है। नोटिस में बीजेपी विधायक से कहा गया है कि आपकी लगातार शिकायतें आ रही हैं, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती हैं।