सिसोदिया का गंभीर आरोप: पीएम मोदी ने झूठे मुकदमो में फंसाने के लिए दी है 15 लोगों की लिस्ट

सिसोदिया का गंभीर आरोप: पीएम मोदी ने झूठे मुकदमो में फंसाने के लिए दी है 15 लोगों की लिस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि झूठे मुकदमो में फंसाने के लिए पीएम मोदी ने ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस को 15 लोगों की लिस्ट सौंपी है।

शनिवार को एक प्रेस वार्ता में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि आने वाले चुनाव से पहले कई लोगों पर झुठे मुकदमें चला कर बर्बाद करने का प्लान किया गया है। इसमें कई लोग आम आदमी पार्टी के हैं।

सिसोदिया ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस पर काम करने का भी आश्वासन दिया है।

इतना ही नहीं सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम से पूछना चाहिए कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ सीबीआई ने 12 मुकदमे कर रखे हैं। मेरे घर पर दो बार सीबीआइ ने छापा मारा है। छह घंटे सीबीआइ यहां रही। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेडरुम में पुलिस भेज दी। इससे हासिल क्या हुआ।

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का नाम लेकर कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना प्रधानमंत्री का ब्रम्हास्त्र हैं। अब उन्होंने अपना ब्रम्हास्त्र चला दिया है। कि उन 15 लोगों को बर्बाद कर दो नहीं तो आने वाले चुनाव में बहुत मुश्किल हो जाएगी।

सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें सूत्रों ने जानकारी दी है कि राकेश अस्थाना ने पीएम मोदी से वादा किया है कि इन 15 लोगों के खिलाफ चाहे कुछ भी जो भी करना पड़े इन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर देंगे।

उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि मोदी जी चाहे आप अपनी पुलिस भेज लीजिए , सीबीआइ भेज लीजिए, आप अपने इनकमटेक्स डिपार्टमेंट को भेज लीजिए, आप ईडी को भेज लीजिए हम सब का स्वागत करते हैं। क्योंकि हम इमानदारी की राजनीति करते हैं, हम सच्चाई की राजनीति करते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital