गांधी जयंती पर सिब्बल का मोदी-शाह पर निशाना: इनकी हर चीज़ में असत्य है

गांधी जयंती पर सिब्बल का मोदी-शाह पर निशाना: इनकी हर चीज़ में असत्य है

अहमदाबाद। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जहां देशभर में राष्ट्रपिता का स्मरण किया गया और उनकी याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। वहीँ इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अहमदाबाद में कपिल सिब्बल ने कहा, “गुजरात के नेता जो दिल्ली पहुंच गए हैं, वो महात्मा गांधी के बारे में बहुत कम जानते हैं। वे कहते थे ‘द ओन्ली गॉड इज द गॉड ऑफ ट्रुथ'(The Only God is the God of truth) । मैं मोदी से पूछना चाहता हूं वो सत्य कहां गया? आंकड़ों में, वाणी में, काम में और हर चीज़ में असत्य है।”

गौरतलब है कि कपिल सिब्बल इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमले बोलते रहे हैं। कपिल सिब्बल अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं। जब उन्हें कुछ कहना होता है तो वे अपनी ही पार्टी के नेतृत्व को भी नहीं बक्शते।

अभी हाल ही में पंजाब में कांग्रेस के अंदर हुई उठापटक को लेकर भी सिब्बल ने बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस नेतृत्व को कटघरे में खड़ा किया था।

उन्होंने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने का उल्लेख करते हुए गांधी परिवार पर इशारों-इशारों में कटाक्ष किया कि ‘‘जो लोग इनके खासमखास थे वो छोड़कर चले गए, लेकिन जिन्हें वे खासमखास नहीं मानते वे आज भी इनके साथ खड़े हैं।’’ सिब्बल ने जोर देकर कहा, ‘‘हम ‘जी हुजूर 23’ नहीं हैं। हम अपनी बात रखते रहेंगे।’’

सिब्बल के इस बयान के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर कथित तौर पर प्रदर्शन भी किया था। सिब्बल के आवास के बाहर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर ‘गेट वेल सून सिब्बल’ (सिब्बल आप जल्द स्वस्थ हों) लिखा हुआ था। उन्होंने ‘गद्दारों को पार्टी से बाहर निकालो’ के नारे भी लगाए।

बता दें कि कपिल सिब्बल G-23 के प्रमुख नेताओ में से एक हैं। कपिल सिब्बल पार्टी में संगठन के चुनाव कराये जाने और पार्टी के लिए पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति के पक्षधर हैं। उन्होंने कांग्रेस के 23 नेताओं द्वारा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र का समर्थन किया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital