कल फिर होगी शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की बैठक

कल फिर होगी शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस की बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के मुद्दे पर आज मुंबई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक समाप्त हो गयी है। तीनो पार्टियों के नेता कल फिर बैठक करेंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे पर आज तीनो पार्टियों के बीच हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा पूरी हो गयी है।

उन्होंने कहा कि कई अहम मुद्दों पर हम निर्णायक स्थति में पहुँच गए हैं लेकिन ये बैठक कल भी जारी रहेगी। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम का प्रस्ताव दिए जाने के सवाल पर चव्हाण ने कहा कि पवार ने जो कुछ कहा उसके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।

इससे पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नाम पर सभी की सहमति है।

उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से कब मुलाक़ात की जाए ये कल की बैठक में तय होगा। पवार ने कहा कि बैठक कल भी जारी रहेगी और कल की बैठक के बाद तीनो पार्टियां एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करेंगी।

इससे पहले आज मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, के सी वेणुगोपाल, पृथ्वीराज चव्हाण सहित एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital