कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना मिलकर 6 महीने से ज़्यादा नहीं चला सकते सरकार: फडणवीस

कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना मिलकर 6 महीने से ज़्यादा नहीं चला सकते सरकार: फडणवीस

मुंबई। महाराष्ट्र में नई सरकार बनाने के शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बनने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया है कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस मिलकर 6 महीने से अधिक सरकार नहीं चला सकते।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में यदि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाती है तो यह सरकार 06 महीने का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएगी।

बीजेपी विधायकों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है। ऐसे में गठजोड़ कर सत्ता का सपना देखने वालो के सपने कभी भी टूट सकते हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बन गयी है। गुरूवार को तीनो पार्टियों के नेताओं के बीच एक बैठक हुई। जिसमे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर चर्चा हुई। बैठक के बाद तीनो दलों के नेताओ ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद के लिए 50-50 फॉर्मूले पर सहमति न बन पाने के बाद कई दिनों तक सस्पेंस बरकरार रहा। इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश किये जाने के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है।

राष्ट्रपति शासन लगने के बाद बीजेपी और शिवसेना ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। बीजेपी ने राष्ट्रपति शासन के लिए शिवसेना को ज़िम्मेदार बताते हुए कहा कि शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है..अगर शिवसेना, कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सहयोग से सरकार बनाने की स्थिति में है तो हम उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं।

वहीँ शिवसेना का आरोप है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की पटकथा बीजेपी पहले ही लिख चुकी थी। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना बीजेपी के षड्यंत्र का नतीजा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital