भगवान इंद्र के सिहासन का प्रस्ताव लेकर आये बीजेपी तो भी नहीं जायेंगे उसके साथ: शिवसेना

भगवान इंद्र के सिहासन का प्रस्ताव लेकर आये बीजेपी तो भी नहीं जायेंगे उसके साथ: शिवसेना

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार के गठन के लिए अब तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और माना जा रहा है कि आज देर शाम तक नई सरकार के गठन को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस बड़ा एलान करेंगे।

इस बीच शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मुद्दे पर बीजेपी को खरी खरी सुनाई हैं। संजय राउत ने कहा कि अब अगर बीजेपी भगवान इंद्र के सिहासन का प्रस्ताव भी लेकर आये तो भी शिवसेना बीजेपी के साथ नहीं जाएगी।

संजय राउत ने कहा कि नई सरकार में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई सस्पेंस नहीं है। पूरे 5 सालो के लिए शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा। संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नई सरकार में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका खुलासा अगले दो दिन में हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के साथ वाला त्रिदलीय गठबंधन जब सत्ता में आएगा तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद उनकी पार्टी को ही मिलेगा। इस सवाल के जबाव में कि भाजपा मुख्यमंत्री पद शिवसेना के साथ साझा करने को तैयार है, इसके जबाव में संजय राउत ने कहा कि प्रस्तावों के लिए वक्त अब खत्म हो चुका है।

यह पूछे जाने पर क्या शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, इस पर राउत ने कहा कि जब राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है तो ऐसे में राज्यपाल से मुलाकात क्यों करेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में कांग्रेस और शिवसेना नेताओं के बीच चली दो दौर की बातचीत के बाद अब यह तय होचुका है कि दोनों पार्टियां शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना के साथ खड़े होने को तैयार हैं।

बैठक में भाग लेने महाराष्ट्र से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेता कल देर शाम महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया कि शुक्रवार को कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना नेताओं की बैठक होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital