शिवसेना ने कहा ‘सुशांत सिंह राजपूत मामले को चुनाव में भुनाना चाहते हैं नीतीश’

शिवसेना ने कहा ‘सुशांत सिंह राजपूत मामले को चुनाव में भुनाना चाहते हैं नीतीश’

पटना ब्यूरो। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता पिता के.के. सिंह ने उनसे मुलाकात कर सीबीआई जांच का अनुरोध किया है, बिहार सरकार इस मामले में सीबीआई जांच कराये जाने की सिफारिश भेजेगी।

नीतीश कुमार ने कहा कि आज शाम तक कागजी कार्यवाही पूरी हो जाएगी। पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं। आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे।

वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में कांग्रेस और शिवसेना ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ‘नीतीश कुमार जी को संविधान दुबारा पढ़ना चाहिए, नीतीश कुमार या बिहार की सरकार जबरन पुलिस भेजकर महाराष्ट्र के अधिकार क्षेत्र में दखलअंदाजी नहीं कर सकती। अगर एक प्रांत की पुलिस दूसरे प्रांत में जाकर जांच करेगी तो अराजकता फैल जाएगी।’

बिहार सरकार द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश पर शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा कि ‘मुंबई पुलिस जो जांच कर रही है उसमें पहले दिन से बिहार से हस्तक्षेप हो रहा है। बिहार में बैठे कुछ असामाजिक तत्वों को लगता है कि इसकी राजनीति अगर करें तो बिहार के चुनाव में काम चल जाएगा।’

राउत ने कहा कि अगर नीतीश कुमार को लगता है कि बिहार की राजनीति से ये मुद्दा जुड़ जाएगा तो आप संवेदनहीन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की पुलिस मुंबई में आकर जानकारी ले सकती है, जांच नहीं कर सकती। अगर आप समानांतर जांच करेंगे तो मुझे लगता है कि ये मुंबई पुलिस के साथ अन्याय होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital