भूमि पूजन के लिए चांदी की 11 ईंटे अयोध्या भेजेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस

भूमि पूजन के लिए चांदी की 11 ईंटे अयोध्या भेजेगी मध्य प्रदेश कांग्रेस

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एलान किया है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन के लिए मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से 11 चांदी की ईंटे भेजी जाएंगी। उन्होंने बताया कि ये ईंटें कांग्रेस के सदस्यों ने दान देकर खरीदी हैं।

कमलनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कहा कि ‘हम राजीव गांधी जी को प्रणाम करते हैं जिन्होंने ताले खोले थे। वहीं से शुरू होती है ये राम मंदिर की कथा।’

इससे पहले आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।

गौरतलब है कि आज कांग्रेस ने प्रदेशभर में हनुमान चालीसा के पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया है। मध्य प्रदेश में जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस कार्यालयों में हनुमान चालीसा के पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी ने भगवान श्री रामजी की पूजा कर अपने निवास से राजवाड़ा वनखड़ी हनुमान मंदिर तक ‘रामपथ यात्रा’ निकाली। वहीँ कई शहरो में कांग्रेस कार्यकर्त्ता स्थानीय मंदिरो में हनुमान चालीसा के पाठ के लिए पहुंचे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital