राहुल गांधी से मिले संजय राउत, यूपीए में सभी गैर बीजेपी दलों को शामिल करने पर चर्चा
नई दिल्ली। शिव सेना सांसद संजय राउत ने आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात की। करीब दो घंटे चली बैठक में दोनों नेताओं के बीच बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का मजबूत गठबंधन तैयार करने पर चर्चा हुई।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात के बाद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति पर राहुल गांधी के साथ लंबी चर्चा हुई। एकजुट होकर विपक्ष को किस प्रकार आगे रखना है और अगर विपक्ष का कोई एक फ्रंट बनेगा तो वो कांग्रेस के बिना संभव नहीं है इसपर भी चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से हमारी लंबी बातचीच हुई, जो बातचीत हुई है, उसमें संदेश यही है कि सबकुछ ठीक है…राहुल गांधी से जो बात हुई है वो सबसे पहले मैं अपनी पार्टी के चीफ से बताऊंगा, उद्धव जी से बताऊंगा आदित्य जी से बताऊंगा। फिर आपको बताऊंगा।’
क्या शिव सेना यूपीए में शामिल होगी? इस सवाल पर संजय राउत ने चर्चा से इनकार नहीं किया। उन्होंने यह नहीं कहा कि शिवसेना के यूपीए में शामिल होने पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने इतना कहा कि, ‘बताऊंगा ना…जरूर बताऊंगा लेकिन पहले मैं अपनी पार्टी के चीफ को बताऊंगा।
संजय राउत ने पत्रकारों से कहा कि राहुल गांधी से जो चर्चा हुई वो यूपीए को मजबूत करने के लिए क्या किया जा सकता है, इस बात पर हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बिना कोई भी गठबंधन संभव नहीं है। अगर कोई फ्रंट बनाएगा तो कांग्रेस के नेतृत्व में कोई दूसरा फ्रंट भी काम करेगा ना। फिर फायदा किसको होगा? फिर तो विपक्ष कमजोर ही होगा ना।
संजय राउत ने कहा कि थर्ड फ्रंट, फोर्थ फ्रंट, सेकंड फ्रंट यह तो कोई बात नहीं हुई। एक ही फ्रंट बनेगा। एक ही फ्रंट बनना चाहिए। कांग्रेस को अलग रख कर कोई फ्रंट बनाने का मतलब नहीं।
विपक्षी दलों में फूट पड़ने के सवाल पर संजय राउत ने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि कांग्रेस के बिना बीजेपी के खिलाफ मजबूत विपक्ष संभव नहीं है। राहुल जी मुंबई आ रहे हैं। मैंने राहुल जी से कहा है कि आपको अब इस बारे में लीड लेना चाहिए। शरद पवार संबसे अनुभवी नेता हैं। वे जो फैसला लेते हैं, सोच समझ कर लेते हैं।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मुंबई दौरे के दौरान यूपीए के अस्तित्व पर सवाल उठाये थे। उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे से मुलाकात के बाद यूपीए को लेकर बयान दिया था।