गोवा में कांग्रेस-शिव सेना गठबंधन के करीब, संजय राउत की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक
नई दिल्ली। गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और शिवसेना के बीच गठबंधन की संभावनाएं बनती दिख रहीं हैं। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार की तर्ज़ पर गोवा में शिव सेना और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं।
शिव सेना सांसद संजय राउत ने गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की है। खुद संजय राउत ने ट्विटर पर इस बैठक की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि कांग्रेस नेता दिनेश गुंडु राव, दिगंबर कामत और गिरिश चोडनकर के साथ विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान गोवा के शिवसेना नेता जीवन कामत और जीतेश कामत भी उपस्थित थे।
बैठक के बाद संजय राउत ने बताया कि गोवा में महा विकास अघाड़ी (MVA) की तरह गठबंधन की संभावना को लेकर लंबी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि हम गठबंधन को लेकर सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रहे हैं।
गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं। गोवा सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा जनवरी के मध्य में हो सकती है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इसके बावजूद भी मात्र 13 सीट जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी कुछ क्षेत्रीय दलों के विधायकों और निर्दलीय विधायकों के साथ गठजोड़ कर सत्ता में आ गई।
गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के बीच पहले ही गठबंधन का एलान हो चुका है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिव सेना के गठबंधन में शामिल होने के बाद गोवा में कांग्रेस मजबूत स्थिति में आ सकती है।