शिवसेना,एनसीपी,कांग्रेस नेताओं की राज्यपाल से होने वाली बैठक रद्द

शिवसेना,एनसीपी,कांग्रेस नेताओं की राज्यपाल से होने वाली बैठक रद्द

मुंबई। महाराष्ट्र में किसानो के मुद्दे पर आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नेताओं की राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ होने वाली बैठक रद्द हो गयी है। हालाँकि यह साफ़ नहीं हो सका है कि यह बैठक किन कारणों से रद्द हुई है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के किसानो के मुद्दे पर आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करने वाला था।

इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि बैठक के दौरान शिवसेना राज्य में नई सरकार के गठन के लिए राज्यपाल को सरकार का समर्थन करने वाले तीनो दलों के विधायकों की लिस्ट सौंप सकती है।

वहीँ दूसरी तरफ शिवसेना ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद फरोख्त की मानसिकता रखने का आरोप लगाया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा गया है कि बीजेपी विधायकों के खरीद फरोख्त करने की मानसिकता रखती है।

सामना’ में राष्ट्रपति शासन की आड़ में घोड़ाबाजार शीर्षक से संपादकीय लिखा गया है। शिवसेना ने भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिशों का आरोप लगाया है। संपादकीय में शिवसेना का कहना है कि नए समीकरण से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।

पार्टी ने लिखा, कौन कैसे सरकार बनाता है देखता हूं, अपरोक्ष रूप से इस तरह की भाषा और कृत्य किए जा रहे हैं। ऐसे श्राप भी दिए जा रहे हैं कि अगर सरकार बन भी गई तो कितने दिन टिकेगी देखते हैं।

अपने मुखपत्र में शिवसेना ने लिखा, ‘हम महाराष्ट्र के मालिक हैं और देश के बाप हैं, ऐसा किसी को लगता है तो वे इस मानसिकता से बाहर आएं। ये मानसिक अवस्था 105 वालों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। ऐसी स्थिति ज्यादा समय रही तो मानसिक संतुलन बिगड़ जाएगा और पागलपन की ओर यात्रा शुरू हो जाएगी।’

शिवसेना ने आगे लिखा, ‘एक तो नरेंद्र मोदी जैसे नेता के नाम पर उनका खेल शुरू है और इसमें मोदी का ही नाम खराब हो रहा है। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है और राष्ट्रपति शासन लगने के बाद 105 वालों का आत्मविश्वास इस प्रकार झाग बनकर निकल रहा है। मानो मुंबई किनारे के अरब सागर की लहरें उछाल मार रही हों। पूर्व मुख्यमंत्री फड़नवीस ने अपने विधायकों को बड़ी विनम्रता से कहा कि बिंदास रहो, राज्य में फिर से भाजपा की ही सरकार आ रही है।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital